कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ में चुनाव सामग्री वितरण व्यवस्था देखी

झाबुआ 23 अक्टूबर, 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा ने स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ में विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले में विधानसभा क्षेत्र वार वितरित की जाने वाली चुनाव सामग्री वितरण की व्यवस्था का अवलोकन किया एवं मतदान पश्चात सामग्री संग्रहण की व्यवस्था भी देखी।

कलेक्टर ने चुनाव सामग्री वितरण व्यवस्था के नोडल अधिकारी श्री अरीर अहमद गौरी, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी से चुनाव सामग्री प्रबंधन एवं वितरण की जानकारी ली। श्री गौरी द्वारा बताया गया कि सामग्री वितरण हेतु विधानसभा क्षेत्र वार तीन अलग-अलग स्थान चिन्हित किए गए हैं। सुश्री हुड्डा द्वारा निर्देशित किया गया कि सामग्री वितरण इस प्रकार की व्यवस्था हो कि अनावश्यक भीड़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हो।
कलेक्टर द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज मतदान सामग्री संग्रहण हेतु की गई व्यवस्था का भी अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही सामग्री वितरण किए जाने वाले स्थान पर सफाई करवाने हेतु भी निर्देशित किया।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

झाबुआ से ब्यूरो चीफ रणवीर सिंह सिसोदिया

Leave a Reply