कलेक्टर ने छात्राओं से सुनी रोचक कहानियां, कहा कहानियां व्यक्तित्व विकास के लिए अहम
। छात्राओं के बीच बैठकर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा उनसे कहानियां सुनने और सुनाने का मन को प्रसन्न करने वाला दृश्य
शनिवार को ग्राम खितौली स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस छात्रावास में देखने को मिला। जब कलेक्टर श्री प्रसाद अचानक छात्रावास के निरीक्षण में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छात्राओं के साथ वक्त बिताते हुए उनसे रोचक कहानियां सुनी और उन्हें प्रोत्साहित करने किताब – कॉपी, पेन और टॉफियों का उपहार दिया।
नवाचार के सुखद परिणाम से प्रसन्न हुए कलेक्टर
उल्लेखनीय है कि कटनी जिले के 14 छात्रावासों में इसी वर्ष 25 जनवरी को लाइब्रेरी विकसित करने का कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नवाचार किया गया था। इन 14 छात्रावासों में से ही एक नेताजी सुभाषचंद्र बोस छात्रावास खितौली में विकसित की गई लाइब्रेरी का निरीक्षण करने शनिवार को कलेक्टर अवि प्रसाद अचानक पहुंचे। जहां उन्होंने छात्राओं से लाइब्रेरी के उपयोगी होने और यहां पर उपलब्ध किताबों को पढ़ने से संबंधी सवाल पूछे, तो छात्राओं ने उन्हें समय निकालकर शिक्षाप्रद कहानियों की किताबें पढ़ने की बात बताई। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने छात्राओं से कहानियां सुनाने कहा। कक्षा आठवीं की छात्रा दीपाली सोनी ने “नानी की सीख “, अनुपमा साहू ने “मीता के जूते “तो कक्षा सातवीं की छात्रा सुरुचि साहू ने “चंपा की कहानी” सुनाई। छात्राओं से रोचक अंदाज में कहानियां सुनकर कलेक्टर श्री प्रसाद एक माह में ही नवाचार लाइब्रेरी का सुखद परिणाम सामने आने और बच्चियों की प्रगति से चकित और प्रसन्न हुए।
कलेक्टर ने सुनाई आच्छू कहानी
कलेक्टर श्री प्रसाद ने छात्राओं से उनकी पढ़ाई- लिखाई सहित समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद कलेक्टर ने छात्राओं को जंगली जानवरों की छींक की आवाज पर आधारित अंग्रेजी कहानी आच्छू को बड़े ही रोचक अंदाज में सुनाया और उसका हिंदी रूपांतरण भी किया। कहानी सुनाने के दौरान छात्राओं से अंग्रेजी के शब्दों और उनके अर्थों के बारे में कलेक्टर ने जाना और छात्राओं के ज्ञान से कलेक्टर प्रभावित भी हुए।