झाबुआ 11 सितम्बर, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा कलेक्टर सभाकक्ष में सोमवार शाम 4 बजे समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक में सी.एम. हेल्पलाइन 181 पोर्टल पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण के निर्देश दिए गए। प्रतिदिन समयावधि पत्रों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। पेंशन से संबंधित प्रकरणों में जो भी खाते आधार कार्ड से मैच नहीं हुए हैं उन्हें सही करके निराकरण किया जाए। जिले में नशे की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए सामाजिक न्याय विभाग को नशा मुक्ति कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए।
सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय, पेयजल, बिजली, रैंप आदि आधारभूत व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की भर्ती जल्द से जल्द करने को कहा। डेंगू एवं मलेरिया के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए फॉगिंग करने हेतु निर्देशित किया। सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई, सीएम हाउस से संबंधित शिकायतें, वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतें एवं विभिन्न आयोग से प्राप्त शिकायतों को जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारियों को ईवीएम वीवीपेट मशीन को कैसे ऑपरेट करते हैं बताया गया तथा कहा गया कि सभी को मशीन को ऑपरेट करते आना चाहिए। चुनाव के समय क्या सावधानियां रखनी है इसके बारे में भी बताया गया।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
झाबुआ से ब्यूरो चीफ रणवीर सिंह सिसोदिया की रिपोर्ट