कलेक्‍टर – भास्‍कर लाक्षाकार नि:शुल्‍क कोचिंग कक्षा में विद्यार्थियों को पढाएगें

कृष्णभान यादव

गुना।नि:शुल्‍क कोचिंग कक्षा में आज पढाएगें कलेक्‍टर


600 से अधिक छात्रों कराया पंजीयन


मृत्‍युके दो प्रकरणों में8लाख रूपये की आर्थिक सहायता गुना जिला प्रशासन की पहल पर जिला मुख्‍यालय में ऐसे युवाओं को जो पी.एस.सी.एम.पी.एस.सी. एवं न्‍यायिक सेवाओं के उच्‍च पदों में पहुंचने की तैयारी कर रहे है , के सपनों को पंख लगाने नि:शुल्‍क कोचिंग देने के लिए 3 अक्‍टूबर,2019 से कोचिंग कक्षाएं स्‍थानीय शासकीय पी.जी.कॉलेज में प्रात: 9 बजे से प्रात: 10.30 बजे तक नियमित रूपसे प्रारंभ है।उक्‍त कक्षाओं में राज्‍य प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों एवं न्‍यायिक सेवाओं के म‍जिस्‍ट्रेट छात्रों के भविष्‍य को संवारने अपनी सेवाएं दे रहे हैं।प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु नि:शुल्‍क कोचिंग के लिए 600 से अधिक युवक युवतियों ने अपना पंजीयन कराया है।इस आशय की जानकारी में डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्‍क कोचिंग प्रभारी सुश्री सोनम जैन ने बताया कि इसी क्रम में कलेक्‍टर भास्‍कर लाक्षाकार 6अक्‍टूबर,2019 को शाम 5 बजे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु नि:शुल्‍क कोचिंग की कक्षाओं में आरहे छात्रों को पढाएगें..

, ,

Leave a Reply