BMC आयुक्त श्री के.वी.एस. चौधरी ने आदमपुर छावनी में विभिन्न कार्यों का लिया जायजा

प्रचलित कार्यों को तीव्र गति से करने के दिये निर्देश
भोपाल, निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी ने आदमपुर छावनी स्थित एनीमल क्रेमेटोरियम प्लांट, लैंडफिल साईट, एबीसी सेंटर, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन एवं वृक्षारोपण स्थल सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया और निगम अधिकारियों तथा कंपनी के प्रतिनिधियों से कार्य की प्रगति के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने एनीमल क्रेमेटोरियम प्लांट का जायजा लिया और प्लांट के संचालन एवं मृत पशुओं के शवों की संख्या एवं किये जा रहे दाह संस्कार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया और सेंटर में मौजूद श्वानों के रखरखाव, भोजन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा सेंटर में नसबंदी हेतु लाये जाने वाले श्वानों की जानकारी संबंधी पंजी का अवलोकन किया। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन स्थल में प्रचलित कार्यों का अवलोकन किया और कंपनी के प्रतिनिधियों को तीव्र गति से कार्य करने के निर्देष दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने वृक्षारोपण स्थल से लगी खुली भूमि से बड़े पत्थर हटाकर भूमि का समतलीकरण कर वृक्षारोपण हेतु गड्डे तैयार करने के निर्देष दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्तद्वय श्री एम.पी.सिंह, श्री विनीत तिवारी, अधीक्षण यंत्री श्री आर.के.सक्सेना सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी ने गुरूवार को आदमपुर छावनी स्थित एनीमल क्रेमेटोरियम प्लांट का निरीक्षण किया और निगम अधिकारियों तथा कंपनी के प्रतिनिधियों से प्लांट के संचालन एवं मृत पशुओं के शवों की संख्या एवं किये जा रहे दाह संस्कार के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया और सेंटर में मौजूद श्वानों के रखरखाव, भोजन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा सेंटर में नसबंदी हेतु लाये जाने वाले श्वानों की जानकारी संबंधी पंजी का अवलोकन किया तथा नसबंदी हेतु लाये जाने वाले श्वानों की संख्या बढ़ाने के निर्देष दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने एबीसी सेंटर में श्वानों के आने, वापस जाने एवं नसबंदी संबंधी जानकारी का प्रतिदिन का चार्ट पृथक से तैयार करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन स्थल में बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का अवलोकन किया और कंपनी के प्रतिनिधियों को तीव्र गति से कार्य करने तथा लेआउट के अनुसार अन्य प्रस्तावित कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देष दिए।
निगम आयुक्त श्री चैधरी ने बायो सीएनजी प्लांट स्थल पर निर्मित कार्टनवाल का अवलोकन किया और बायो सीएनजी प्लांट स्थापना स्थल पर प्रस्तावित कार्यों के संबंध में अधिकारियों तथा कंपनी के प्रतिनिधियों से चर्चा की और स्थल पर पहुंच मार्ग, नाली निर्माण आदि सहित सभी कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देष दिए।
निगम आयुक्त श्री चैधरी ने वृहद एवं सघन वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत तैयार वृक्षारोपण स्थल का जायजा लिया तथा पौधों की पर्याप्त देखभाल करने के निर्देष दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने वृक्षारोपण स्थल पर कंपोस्ट खाद डालने, पौधों की गुड़ाई एवं नियमित रूप से सिंचाई कर पर्याप्त देखभाल करने के निर्देष दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने वृक्षारोपण स्थल से लगी अतिरिक्त खुली भूमि से बड़े पत्थर हटाकर भूमि का समतलीकरण करने एवं वृक्षारोपण हेतु गड्ढे तैयार करने के निर्देष दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने निर्देशित किया कि वर्षाऋतु में किये जाने वाले वृक्षारोपण हेतु इस प्रकार के पौधे जो कम पानी में भी विकसित हो सकें जैसे- नीम, पीपल, बरगद, करंज इत्यादि पौधों का चयन करें। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने वृक्षारोपण हेतु तैयार किए जा रहे क्षेत्र की तार फेसिंग करने के निर्देष दिए।

Leave a Reply