कांग्रेस ने पीएम मोदी के दौरे पर साधा निशाना, दीपक बैज ने कहा- छत्तीसगढ़ में फिर झूठ परोस गए, मिलेट्स को ‘श्री अन्न’ कह देने से नहीं होगा सम्मान

Chhattisgarh Politics छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से राज्य के लोगों को निराशा हुई। प्रधानमंत्री सिर्फ भाजपा की चुनावी संभावनाओं को तलाशने आए थे, लेकिन उनकी सभा में नदारत भीड़ यह बताने के लिए पर्याप्त है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रधानमंत्री और भाजपा दोनों को नकार दिया। भाजपा ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री की सभा में एक लाख लोग आएंगे, लेकिन पूरी ताकत लगाने के बाद मोदी की सभा में 10 हजार लोग भी एकत्रित नहीं हुए। पंडाल खाली थे, इसलिए भाजपा ने इस बार मोदी की सभा को रद करने की योजना भी बना लिया था।

,

Leave a Reply