कांग्रेस के दिनेश जैन बॉस ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रेली निकाल कर नामांकन किया दाखिल

महिदपुर विधान सभा क्षेत्र 213 के कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश जैन बॉस ने पुराने बस स्टैंड विजय स्तंभ से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रेली निकाल कर बाजार के प्रमुख मार्गो चोक बाजार होते हुए आंबेडकर चोक होते हुए तहसील प्रगाण में नामांकन पत्र दाखिल किया बॉस ने कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जितने के बाद सभी योजनाओ का लाभ सभी किसान एवं मतदाताओं को लाभ दिया जाएगा और विकाश कार्य किया जाएगा तहसील प्रांगण में दिनेश जैन बॉस के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मांगीलाल कुमावत जितेंद्र मंडोरा रणछोड़ त्रिवेदी लुकमान नागोरी अरुण बुरड़ पीयूष सकलेचा आदि हजारों कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे

महिदपुर से उज्जैन जिला ब्यूरो चीफ डी जी न्यूज संवाददाता राज कछवाय की खास खबर

,

Leave a Reply