महिदपुर तहसील में कम वर्षा होने से किसानों की फसल 40 प्रतिशत खराब होने पर कांग्रेस नेता विजय सिंह गोतम एवं सगीर बैग के नेतृत्व में महिदपुर तहसील विधान सभा क्षेत्र के सभी गांवों में अल्प वर्षा से किसानों की फसल बर्बाद होने को हे इसी को लेकर विगत दिनों भी विजय सिंह गोतम ने प्रशासन को ज्ञापन देकर अवगत कराया था और ज्ञापन में आठ दिनों में पटवारी द्वारा सर्वे कराकर किसानों को उनकी खराब फसल का मुवावजा देने की मांग की थी लेकिन प्रशासन ने किसानों की कोई सुध नहीं ली इसी मुद्दे को लेकर गोतम ने घोंसला से हजारों किसानों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और हजारों ट्रेक्टरो जीपों और हजारों गाड़ियों के काफिलों के साथ रेली निकाल कर महिदपुर तहसील प्रगाण में ज्ञापन दिया और कांग्रेस नेता नागूलाल मालवीय पर राजनेतिक द्वेस्ता पूर्वक जिलाबदर की करवाही के विरोध में ज्ञापन सौंपा और प्रशासन से मांग की हे की नागूलाल मालवीय एडवोकेट पर झुटी कार्यवाही की गई हे उसकी इस्पास्ट जांच कर नियाय दिलाया जाए और जल्द से जल्द किसानों की फसल का 8 दिनों में पटवारी द्वारा सर्वे कराकर किसानों को उनकी खराब सोयाबीन की फसल का मुआवजा दिया जाए और गोतम ने प्रशासन को 8 दिनों का समय दिया है की अगर प्रशासन सर्वे नही कराता है तो विजय सिंह गोतम हजारों किसानों के साथ महिदपुर के चारों तरफ के रास्ते जाम करके आंदोलन करेंगे और इसके लिए प्रशासन द्वारा गोलियां चलाई जाए तो में गोली सीने पर खाने को त्यार हूं या चाहे मुझे जेल में डाल दिया जाए इसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एस डी एम साहब श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा एवं एस डी एम साहब श्रीवास्तव ने सर्वे कराने के आश्वासन दिया
ज्ञापन का वाचन विजय सिंह गोतम ने किया और आभार सहर अध्यक्ष सगीर बैग ने माना
महिदपुर से उज्जैन जिला ब्यूरो चीफ डी जी न्यूज संवाददाता राज कछवाय की खास खबर