कांग्रेस नेता विजय सिंह गोतम ने वर्षा नही होने से किसानों की फसल नस्त होने पर गांव के हजारों किसानों

महिदपुर के विधान सभा छेत्र 213 के गावो में सोयाबीन की फसल वर्षा नही होने से नष्ट होने की कगार पर हे कांग्रेस नेता विजय सिंह गोतम ने जब गावो का दौरा किया और किसानों के खेतो में जाकर फसल देखी की सोयाबीन की फसल वर्षा नही होने से नस्ट होने की कगार पर हे तो किसानों ने गोतम से गुहार लगाई की सरकार द्वारा खराब फसल का मुवावजा दिलाया जय इसके साथ ही विजय सिंह गोतम हजारों किसानों के साथ खराब सोयाबीन की फसल लेकर कांग्रेस के सेकडो कार्यकर्ता के साथ महिदपुर तहसील प्रगण में धरना देकर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी तहसीलदार संतुष्टि पाल को ज्ञापन दिया ज्ञापन का वाचन पार्षद कैलाश बागान ने किया और प्रशासन से मांग की हे की गांव में पटवारी द्वारा सर्वे कराकर खराब फसल का उचित मुवाबजा दिया जाए अगर मुआवजा नहीं मिला तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी और इसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की रहेगी इसमें हजारों की संख्या में किसान एवं कांग्रेसी नेता विजय सिंह गोतम सगीर बैग सहर अध्यक्ष पूर्व पार्षद हारून छिपा पार्षद कैलाश बगाना यूनुस मंसूरी अनिल आंचलिया आदि हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

महिदपुर से जिला ब्यूरो चीफ डी जी न्यूज संवाददाता राज कछवाय की खास खबर

,

Leave a Reply