मध्यप्रदेश में समन्वय भवन टी टी नगर में श्री श्री रविशंकर महाराज गुरुदेव जी का 67वॉ जन्मदिन

भोपाल मध्यप्रदेश में समन्वय भवन टी टी नगर में श्री श्री रविशंकर महाराज गुरुदेव जी का 67वॉ जन्मदिन(13/05/1956)का बड़े धूमधाम से सत्संग के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में भजन गीत के द्वारा साथ ही केक बच्चों की उपस्थिति में और सभी अनुयायियों ने नृत्य के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की। आपको बता दें कि गुरूदेव जी के 185देशों में सत्संग केन्द्र है और पूरे विश्व शांति का संदेश गुरूदेव दे रहे हैं। आर्ट ऑफ लिविंग UPCOMING ART OF LIVING COURSE के माध्यम से 5साल के बच्चे से सीनियर सिटीजन को दें रहे हैं और इसके लिए हजारों की संख्या में शिष्य सेवाधारी के रूप में सेवा दे रहे हैं।
आपका
विनीत कुमार जैन
अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दिलाने हेतु संकल्प उद्देश्य में शामिल होकर विजई बनाएं।
2023-2024 विधानसभा लोकसभा चुनाव विचार मंथन खुला मंच कम्युनिटी ग्रुप।

,

Leave a Reply