भोपाल,
निगम आयुक्त श्री के.वी.एस. चैधरी ने निर्माणाधीन निगम मुख्यालय भवन का निरीक्षण किया और भवन के बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल में प्रचलित एवं प्रस्तावित कार्यों के संबंध में अधिकारियों एवं कंसलटेंट से विस्तारपूर्वक चर्चा की। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से परिसर के पानी को पूर्ण रूप से संरक्षित करने, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण में ग्रीन रेटिंग फाॅर इंटीग्रेटेड हेबिटेट असिसमेंट (ळत्प्भ्।द्ध द्वारा निर्धारित मापदण्डों का पालन सुनिश्चित करने, पृथक-पृथक कार्यों का सप्ताह वार लक्ष्य निर्धारित कर तीव्र गति से कार्य करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने निगम अधिकारी व कंसलटेंट के साथ अरेरा हिल्स स्थित नव निर्मित बीज भवन का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री शाश्वत मीणा, मुख्य अभियंता श्री पी.के.जैन सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त श्री के.वी.एस. चैधरी ने शुक्रवार को निर्माणाधीन निगम मुख्यालय भवन का निरीक्षण किया और भवन के बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल में प्रचलित एवं प्रस्तावित कार्यों के संबंध में अधिकारियों एवं कंसलटेंट से विस्तारपूर्वक चर्चा की और कार्य की धीमी गति देखकर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए तीव्र गति से कार्य कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने सड़क निर्माण, चुनाई-प्लास्टर, विद्युत फिटिंग, बाउन्ड्रीवाल आदि पृथक-पृथक कार्यों का सप्ताह वार लक्ष्य निर्धारित कर एक माह का प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने तथा तैयार प्लान के अनुसार ही कार्य करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से परिसर के पानी को पूर्ण रूप से संरक्षित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया की सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण में ‘‘ग्रीन रेटिंग फाॅर इंटीग्रेटेड हेबिटेट असेसमेंट (ळत्प्भ्।द्ध द्वारा निर्धारित मापदण्डों का पालन सुनिश्चित करें।
निगम आयुक्त श्री चैधरी ने निगम अधिकारी व कंसलटेंट के साथ अरेरा हिल्स स्थित नव निर्मित बीज भवन का अवलोकन किया। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने निगम मुख्यालय भवन को सर्व सुविधायुक्त बनाने हेतु निर्माण से संबंधित सभी कार्य मानक स्तर की गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने फर्नीचर आदि के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने प्लम्बिंग एवं विद्युतीकरण से संबंधित कार्य पूरी सावधानी के साथ करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने भवन में पर्याप्त प्राकृतिक प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने, भवन की बाउंड्रीवाल सहित अन्य सभी प्र्रचलित निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने ऊर्जा प्रबंधन के अंतर्गत स्थापित किये जाने वाले सौलर सिस्टम के प्लान का ब्लूप्रिंट तैयार करने के निर्देश कंसलटेंट को दिये।
