भोपाल,
निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी ने विभिन्न वार्ड कार्यालयों में राजस्व वसूली, लीज नवीनीकरण/नामांतरण एवं देयक वितरण संबंधी कार्याें का अवलोकन किया और उपरोक्त कार्याें के संबंध में पृथक-पृथक विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की और बकाया करों की वसूली निर्धारित लक्ष्य अनुसार सुनिश्चित करने, दुकानों का किराया, लीज नवीनीकरण/नामांतरण आदि की कार्यवाही शीघ्रता से करने, लोक आदलत वाले प्रकरणों के निराकरण हेतु संबंधित करदाताओं से संपर्क कर लोक अदालत की जानकारी देने तथा बिल वितरण का कार्य तीव्र गति से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री संदीप केरकेट््टा सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी ने शनिवार को वार्ड क्रमांक 45, 43, 52, 65 के वार्ड कार्यालयों का निरीक्षण किया और राजस्व वसूली लीज नवीनीकरण/नामांतरण, किराया वसूली व बिल वितरण तथा आगामी शनिवार 13 मई 2023 को होने वाली लोक अदालत की तैयारियों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की साथ ही कम्प्युटर में बकायादारों की जानकारी स्वयं चेक की व तकनीकि समस्याओं एवं आॅन लाईन पैमेंट की रसीदें जनरेट करने के सबंध में भी आपरेटर से चर्चा की। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने इस दौरान कर जमा करने आए करदाताओं से भी चर्चा की। निगम आयुक्त ने सम्पत्तिकर सहित अन्य करों की वसूली निर्धारित लक्ष्य अनुसार करने, दुकानों का किराया, लीज नवीनीकरण/नामांतरण आदि की कार्यवाही शीघ्रता से करने और दुकानों का किराया एवं लीज नामांतरण हेतु स्वयं संबंधितों से संपर्क करने के निर्देश भी दिए।
निगम आयुक्त ने गत् वर्ष के बकायेदारों एवं वर्तमान वर्ष के करदाताओं की लिस्ट बनाकर स्वयं संपर्क कर टैक्स की राशि जमा कराने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। श्री चैधरी ने वार्ड 52 के मिसरोद क्षेत्र में अस्थाई लीज पर मासिक किराये पर दी गई दुकानों के नामंतरण हेतु 1 प्रतिशत शुल्क वसूलने, किराएनामें के नवीनीकरण हेतु 2 प्रतिशत शुल्क वसूल कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि बिल वितरण का कार्य तीव्र गति से किया जाए।
