भोपाल,
निगम आयुक्त श्री के.वी.एस. चैधरी ने निर्माणाधीन निगम मुख्यालय भवन का निरीक्षण किया और भवन के भूतल, प्रथम एवं द्वितीय तल में प्रचलित एवं प्रस्तावित कार्यों के संबंध में अधिकारियों एवं कंसलटेंट से विस्तारपूर्वक चर्चा की। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण एवं संचालन तथा लिफ्ट स्थापना के संबंध में निगम अधिकारियों एवं कंसलटेंट से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने भवन के बाहरी क्षेत्र में सड़क, नाली निर्माण एवं बाउंड्रीवाल निर्माण सहित अन्य प्रस्तावित कार्यों में गति बढ़ाकर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने कोलार सिक्स लेन प्रोजेक्ट के अंतर्गत नयापुरा में पानी की लाईन शिफ्टिंग कार्य में बाधक मकान मालिको /दुकानदारों को स्वेच्छा से अपने कब्जे हटाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री शाश्वत मीणा, मुख्य अभियंता श्री पी.के.जैन, श्री संतोष गुप्ता सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त श्री के.वी.एस. चैधरी ने शुक्रवार को निर्माणाधीन निगम मुख्यालय भवन का निरीक्षण किया और भूतल, प्रथम एवं द्वितीय तल में प्रचलित एवं प्रस्तावित कार्यों के संबंध में अधिकारियों एवं कंसलटेंट से विस्तारपूर्वक चर्चा की। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने हरित प्रौद्योगिकी द्वारा जल संरक्षण हेतु सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण एवं संचालन तथा वेस्ट वाटर रिसाइक्लिंग, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापना आदि के संबंध में निगम अधिकारी तथा तकनीकि विशेषज्ञ से विस्तारपूर्वक चर्चा की एवं ड्राइंग सहित संपूर्ण कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने निर्देशित किया कि एसटीपी निर्माण हेतु ऐसे स्थान का चयन करें जहां एसटीपी निर्माण के पश्चात उसके ऊपर के स्थान का भी उपयोग किया जा सकें। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने लिफ्ट स्थापना के संबंध में निगम अधिकारियों एवं कंसलटेंट को निर्देशित किया कि लिफ्ट स्थापना हेतु यदि कोई सुधार कार्य आवश्यक हो उसे अभी पूर्ण करें जिससे बाद में किसी प्रकार की तोड़ फोड़ न करनी पड़े। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने भवन में प्रचलित प्रत्येक कार्य का साप्ताहिक कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने तथा कार्ययोजना के अनुसार ही तीव्र गति से कार्य करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने भवन में इलेक्ट्रिक वायरिंग, इंटरनेट, इंटरकाॅम की वायरिंग एवं प्लाबिंग कार्य हेतु पाइप डालने तथा बाहरी क्षेत्र में सड़क, नाली निर्माण एवं बाउंड्रीवाल निर्माण सहित अन्य प्रस्तावित कार्यों में गति बढ़ाकर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री चैधरी ने कोलार सिक्स लेन प्रोजेक्ट के अंतर्गत कोलार रोड नयापुरा में डी मार्ट से कोलार थाने तक पानी की लाइनों के शिफ्टिंग कार्य का निरीक्षण किया तथा निगम अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चैधरी को अधिकारियों ने जानकारी दी कि पाईप लाइनों के शिफ्टिंग कार्य में बाधक उक्त भवन स्वामियों को स्वेच्छा से अपने कब्जे हटाने हेतु अनेक बार समझाइश दी जा चुकी है परन्तु कुछ भवन स्वामियों द्वारा अभी तक अपने कब्जे नहीं हटाए गए हैं। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने पाईप लाइनों के शिफ्टिंग कार्य में बाधक मकान मालिकों तथा दुकानदारों को स्वेच्छा से अपने कब्जे हटाने एवं कार्य में सहयोग करने हेतु समझाइश दी। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने सख्त हिदायत भी दी कि यदि स्वेच्छा से कब्जे नहीं हटाये गये तो निगम प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए उक्त कब्जे हटाये जाऐंगे।
