प्राप्त सभी 1212 आवेदन किए गए स्वीकृत
भोपाल, 23 मई 2023
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में नागरिकों को उनके निवास के समीप ही विभिन्न शासकीय विभागों के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचाने व शिकायतों के निराकरण हेतु निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी के निर्देश पर अभियान के तहत शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
आम नागरिकों की समस्याओं के शत््-प्रतिशत निराकरण तथा शासकीय विभागों से संबंधित सेवाएं आमजन को सुगमता के साथ उपलब्ध कराने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण में मंगलवार को निगम के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में विभिन्न योजनाओं से संबंधित 1212 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से सभी 1212 आवेदन स्वीकृत किए गए। शिविरों में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
