दबंगों ने महिला को जमकर मारा पीटा थाने में दी तहरीर ।

सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जाजमाऊ निवासिनी रानी पत्नी घनश्याम ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि गांव के ही निवासी घनश्याम पुत्र राजाराम राजेश्वरी पत्नी राजाराम रेनू पुत्री राजाराम , सीमा पुत्री राजाराम पीड़िता को पकड़कर गंदी गंदी गालियां देते हुए लाठी-डंडों से मारने पीटने लगे । शोर की आवाज पर पीड़िता की बहन व मां बचाने दौड़ी तो आरोपियों ने उसको भी काफी जमकर मारा पीटा । शोर-शराबे की आवाज पर गांव के काफी लोग दौड़कर मौके पर आ गए । उनको अपनी ओर आता देख आरोपी जानमाल की धमकी देते हुए भाग निकले । पीड़िता व उसकी बहन एवं मां को काफी गंभीर चोटें आई हैं । पीड़िता ने मांमले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।

यूपी के सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।

, ,

Leave a Reply