हैलमेट ना पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों तथा यातायात बाधित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही

DG NEWS ASHTA

सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट 8871288482

सीहोर । दिनांक 14.11.22 को सीहोर एसपी मयंक अवस्थी के निर्देशन में एएसपी गीतेश कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी आष्टा मोहन सारवान के नेतृत्व में यातायात आष्टा प्रभारी सूबेदार अनिरुद्ध मीना द्वारा कस्बा आष्टा में कंनौद रोड पर यातायात व्यवस्था के दौरान आम यातायात को बाधित करने वाले 03 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कर 5000 रुपये समन शुल्क की कार्यवाही की गई ।

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई.
यातायात नियमों का पालन न करने तथा दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हैलमेट धारण ना करने पर चेकिंग के दौरान कुल 30 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई जिसमें MV act. के अंतर्गत 12500 रुपये का समन शुल्क जमा करवाया गया ।

उक्त वाहन चेकिंग अभियान में सूबेदार अनिरुद्ध मीना, प्र. चन्दर सिंह, सैनिक सरदार, रजत,विजेंद्र और अन्य स्टाफ उपस्थित रहे .

,

About सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS

View all posts by सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS →

Leave a Reply