कलेक्टर ने लिया जायजा…
ग्राम देवपुर पीथम, भेलदा का निरीक्षण किया…
सर्वे टीम गठित करने के निर्देश… छतरपुर
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बुधावर को बड़ामलहरा विकासखण्ड की तहसील घुवारा के ग्राम देवपुर पीथम एवं भेलदा का भ्रमण करते हुए गत दिवस मंगलवार को हुई आकस्मिक वर्षा से क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लिया।
उन्होंने एसडीएम एन.आर. गौण को फसल क्षति के आंकलन के लिए सर्वे टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निरीक्षण में मैदानी अंचलों के कर्मचारी भी मौजूद थे।
संवाददाता प्रमोद चौरसिया करकबेल