दिनाँक 11-11-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला धार थाना धामनोद के अंतर्गत लालगढ़ गाँव मे एक बस पलट गई है जिसमे 25 व्यक्ति घायल है। सूचना प्राप्ति पर जिला पुलिस कंट्रोल रूम धार एवं थाना धामनोद को सूचित करते हुए पास की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.- 10 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक- रेल सिंह डाबर, सैनिक- महिपाल बास्के और पायलेट- अक्षय वर्मा द्वारा घटनास्थल लालगढ़ गाँव पर पहुँचकर बताया एक सवारी बस क्र. RJ-21 PA 6100 जो कि राजस्थान से महाराष्ट्र जा रही थी , इंदौर रोड पर थाना धामनोद के अंतर्गत ग्राम लालगढ़ के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी जिसमे 25 व्यक्ति घायल हो गए हैं ,एवं एक महिला की घटनास्थल पर म्रत्यु हो गई है। जिसकी सूचना पर डायल-100 एफ.आर.व्ही. तथा चिकित्सा वाहन वाहन की मदद से सभी घायलों को शासकीय अस्पताल धामनोद मे भर्ती कराया गया। डायल 100 सेवा की तत्परता से सभी घायलों को समय से उपचार मिला ।