डीआईजी व एसपी ने सायकल चलाकर पुलिस जवानों को जागरूक किया

DG NEWS

संवाददाता सुरेश मालवीय 8871288482

भोपाल ,सागर । अंतरराष्ट्रीय सायकल दिवस के उपलक्ष्य में सागर में पुलिस भर्ती के दौरान पीटीएस में छतरपुर रेंज के डीआइजी विवेक राज सिंह एवं पीटीएस पुलिस अधीक्षक शशीन्द्र सिंह चौहान ने सायकल चलाकर पुलिस जवानों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया । इस मौके पर उन्होंने पुलिस जवान व अन्य स्टाप को सायकल चलाने और नियमित व्यायाम के लिए जागरूक किया । इस दौरान डीआईजी विवेक राज सिंह ने कहा कि यदि आप रोजाना सायकल चलाते है या कोई भी व्यायाम करते है तो अनावश्यक बीमारियों से बच सकते है वही एसपी श्री चौहान ने कहा कि साइकल चलाने से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से फिट व स्वास्थ्य रहता है । वही आज के दौर में जब खान पान और लोगो की दिनचर्या प्रभावित हो रही है तो हमे अपनी सेहत पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए । आपकी जानकारी के लिए बता दे यह दोनों अधिकारी अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूक है । एवं लोगो को लगातार जागरूक भी करते है और डीआईजी श्री सिंह प्रतिदिन 30 से 35 किलोमीटर तक साइक्लिंग करते है वही पीटीएस एसपी श्री चौहान रोजाना 15 से 20 किलोमीटर साइक्लिंग करते है और अक्सर पुलिस जवानों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते रहते है

,

About सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS

View all posts by सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS →

Leave a Reply