चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने महापौर श्रीमती मालती राय की उपस्थिति में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग किए वितरित

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने महापौर श्रीमती मालती राय की उपस्थिति में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित किए। शिविर में दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा नगर निगम भोपाल द्वारा सोमवार को अशोका गार्डन स्थित दशहरा मैदान मंे आयोजित कृृत्रिम अंग वितरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने महापौर श्रीमती मालती राय की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने कहा कि दिव्यांगजन को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु सरकार द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हे। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की पहल पर दिव्यांग भाई-बहनों के सशक्तिकरण हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जायेंगे ताकि दिव्यांगजनों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिव्यांगजन तक पहुंचे। श्री सारंग ने कहा कि दिव्यांगजन के कल्याण हेतु क्रियान्वित योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु डोर-टू-डोर सर्वे भी किया जाएगा। श्री सारंग ने शिविर में मौजूद दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहयोगी उपकरण उपलब्ध होने पर बधाई दी एवं सुखमय जीवन की कामना भी की।
शिविर में 84 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया एवं 13 को प्रमाण पत्र जारी किए गए साथ ही 20 दिव्यांगजन को रेल्वे कन्सेशन हेतु प्रमाण पत्र तथा 10 दिव्यांगजन को ट्रायस्किल, बेसाखी आदि उपकरण वितरित किए गए। शिविर में अपर आयुक्त श्री संदीप केरकिट्टा, महापौर परिषद के सदस्य श्री अशोक वाणी, जोन अध्यक्षद्वय श्री सूर्यकांत गुप्ता व श्री विमलेश ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, नगर निगम एवं सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

,

Leave a Reply