भोपाल,
महापौर श्रीमती मालती राय द्वारा शहर की साफ सफाई व्यवस्था को उच्चस्तरीय बनाने तथा भोपाल शहर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग सहित निगम के अन्य विभागों के कार्यों में कसावट लाने हेतु निरंतर बैठकें आहूत कर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में महापौर श्रीमती राय ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के सभी सुपरवाइजरों की बैठक आहूत कर डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण से संलग्न कचरा वाहनों द्वारा शत प्रतिशत रूट कवर करने, पृथक्कीकृत कचरा ही गार्बेज ट्रांसफर स्टेशनों पर पहुंचाने, कर्मचारियों की सौ प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा सभी सुपरवाइजरों को निर्धारित गणवेश में ही कार्य स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए। बैठक में चेतावनी भी दी गई कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी के विरूद्ध निलंबन की सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर आयुक्त श्री एम.पी.सिंह, महापौर परिषद के सदस्य श्री आर.के.सिंह बघेल के अलावा प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारीगण एवं स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर मौजूद थे।
महापौर श्रीमती मालती राय ने बुधवार को निगम के स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजरों की बैठक आहूत की। बैठक में महापौर श्रीमती राय ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की संपूर्ण प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। महापौर श्रीमती राय ने कहा कि शहर की साफ सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छता की सभी गतिविधियों को बेहतर से बेहतर ढंग से संचालित करने में सभी कर्मचारी अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करें। महापौर श्रीमती राय ने सुपरवाइजर्स को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के कार्य पर प्रभावी नियंत्रण रखें और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में संलग्न वाहन अपने निर्धारित रूट को शत प्रतिशत कवर करें कोई भी क्षेत्र अथवा घर छूटे नहीं। महापौर श्रीमती राय ने गीला-सूखा सहित अन्य प्रकार के कचरे को पृथक-पृथक एकत्र करने एवं पृथक-पृथक ही कचरा वाहन में रखकर गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती मालती राय ने निर्देशित किया कि कोई भी कचरा वाहन मिक्स कचरा लेकर ट्रांसफर स्टेशन पर नहीं पहुंचना चाहिए। पृथक्कीकृत कचरा ही ट्रांसफर स्टेशन पर पहुंचायें।
महापौर श्रीमती मालती राय ने निर्देशित किया कि सभी सुपरवाइजर्स निर्धारित गणवेश में कार्य पर उपस्थित हों और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करायें। महापौर श्रीमती राय ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि कार्य के दौरान सभी कर्मचारी अपने व्यवहार को संयंमित रखें। बैठक में चेतावनी भी दी गई कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध सीधे निलंबन की कार्यवाही की जायेगी।