महापौर श्रीमती मालती राय ने नागरिकों से किया स्वच्छता संवाद, शहर को सबसे स्वच्छ शहर बनाने की अपील की

महापौर श्रीमती मालती राय ने जोन क्रमांक 07 के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था का किया अवलोकन
साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के दिये निर्देश
भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय द्वारा शहर की स्वच्छता को उच्चस्तरीय बनाकर भोपाल शहर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने हेतु निरंतर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता की गतिविधियों का अवलोकन किया जा रहा है और साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने हेतु लगातार दिशा निर्देश भी दिये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में महापौर श्रीमती मालती राय ने जोन क्रमांक 07 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 31, 33 एवं 34 के विभिन्न के रहवासी एवं बाजार क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण कार्य का अवलोकन किया साथ ही स्थानीय रहवासियों व व्यवसायियों से भी स्वच्छता संवाद किया। महापौर श्रीमती राय ने इस दौरान नालों का भी निरीक्षण किया और प्रतिदिन दोनों पालियों में साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से संपादित करते हुए सभी क्षेत्रों को साफ स्वच्छ बनाये रखने एवं शत प्रतिशत क्षेत्रों से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने के निर्देश दिए साथ ही नाला-नालियों को बेहतर बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। महापौर श्रीमती राय ने इंडियन काफी हाउस में बायो गैस प्लांट का भी अवलोकन किया और प्लांट के संबंध में जानकारी प्राप्त की। महापौर श्रीमती राय ने नागरिकों व व्यवसायियों से संवाद करते हुए घर/दुकानों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखने, पालीथीन, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और वैकल्पिक सामग्री का ही उपयोग करने का आहवान किया एवं अपने शहर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने हेतु स्वच्छता की विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय सहयोग करने की अपील भी की।


महापौर श्रीमती मालती राय ने रविवार को प्रातः इंदिरा मार्केट, कुम्हारपुरा, खटलापुरा, लिंक रोड नंबर 01, शिवनगर, चक्की चैराहा, अंजली काम्पलेक्स, विंध्याचल भवन, अरेरा हिल्स, 02 नंबर स्टाॅप आदि विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण कार्य का अवलोकन किया। महापौर श्रीमती राय ने प्रतिदिन दोनों समय साफ-सफाई एवं डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। महापौर श्रीमती राय ने साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने, नाला-नालियों की बेहतर साफ-सफाई कर उनके बहाव को निरंतर व्यवस्थित रखने तथा शत प्रतिशत क्षेत्रों से कचरा एकत्रित करने हेतु डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिये। महापौर श्रीमती राय ने खटलापुरा क्षेत्र में मंदिर के पास रिटेनिंग वाल की दीवार की मरम्मत कराने के निर्देश भी दिये।
महापौर श्रीमती राय ने इस दौरान विभिन्न रहवासी बस्तियों के नागरिकों से भी स्वच्छता संवाद किया और साफ-सफाई व कचरा एकत्रीकरण के संबंध में फीडबैक भी लिया। महापौर श्रीमती राय ने अनेक दुकानदारों से भी चर्चा की और खाद्य पदार्थ विक्रेताओं से पालीथीन/सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने, गीला-सूखा कचरा रखने हेतु पृथक-पृथक डस्टबिन दुकानों में रखने, स्टील एवं अन्य प्रकार की गिलास आदि उपयोग करने की समझाइश दी।
महापौर श्रीमती राय ने नागरिकों व व्यवसायियों से संवाद करते हुए घर/दुकानों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखने, पालीथीन, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और वैकल्पिक सामग्री का ही उपयोग करने का आहवान किया एवं अपने शहर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने हेतु स्वच्छता की विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय सहयोग करने की अपील भी की।

,

Leave a Reply