भोपाल : दिनांक 23 सितंबर 2019 - पुलिस उप महानिरीक्षक शहर रेंज श्री इरशाद वली द्वारा अवैध शराब की तस्करी, परिवहन व विक्रय रोकने हेतु समय-समय पर दिये गये दिशा निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक (उत्तर क्षेत्र) श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अति.पुलिस अधीक्षक जोन-4 श्री दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी बैरसिया श्री अंकित जायसवाल के नेतृत्व में थाना ईंटखेड़ी की टीम द्वारा निपानिया जाट निवासी महेश पिता भगवतसिंह जाट उम्र 32 वर्ष से करीबन 593 लीटर देशी – विदेशी शराब कीमती 219655 रूपये एवं वाहन शेवरले इन्जॉय कीमती 2 लाख रूपये जप्त किये गये है, थाना ईटखेड़ी में इस संबंध में अपराध क्रमांक 311/19 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।
घटना का विवरण:- दिनांक 22/09/19 को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन क्रमांक MH04 GD 3304 में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब ले जा रहा हैं, जिसको थाना ईंटखेड़ी पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर जैन पानी की फैक्ट्री के पास निपानिया जाट पर पकड़ लिया गया, जिसके चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम महेश जाट पिता भगवतसिंह जाट उम्र 35 साल निवासी ग्राम निपानिया जाट का बताया, वाहन को चैक करने पर उसमे 11 बॉक्स(पेटी) देशी व अंग्रेजी शराब भरी हुई मिली, जिनसे उक्त शराब के वैध पत्र मांगे जो नहीं होना व अवैध रूप से शराब परिवहन करना स्वीकार किया एवं पूछताछ पर स्वयं के घर में शराब रखे होना बताने पर आरोपी के घर से 57 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब जप्त की गई। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) भा.द.वि. का पाया जाने से उक्त वाहन क्रमांक MH04 GD 3304 तथा 68 बॉक्स (पेटी) देशी व अंग्रेजी शराब कीमती 2,19,655/- रुपये की जप्त की गई एवं उक्त आरोपी महेश जाट को गिरफ्तार किया गया है।