अपनी पसंदीदा मूवी के टिकट फ्री में पाने का मौका

व्हाट्सएप पर बताने होंगे 18 साल के हो चुके यूथ के नाम: भोपाल जिला प्रशासन की पहल

भोपाल जिला प्रशासन ने वोटर को जागरूक करने के लिए नई पहल शुरू की है । 18 साल की उम्र पूरी करने वाले या फिर ऐसे वोटर जिनकी उम्र 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल हो रही है उनके नाम बताने वालों को मनपसंद फिल्म के दो टिकट दिए जाएंगे वह भी फ्री ।

उन्हें भी फ्री मूवी टिकट दिए जाएंगे जो यह बता देंगे कि अब इस दुनिया में नहीं रहे वोटर का नाम भी वोटर लिस्ट में है।

क्या करना होगा?

ऐसे यूथ और व्यक्तियों की जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 9926390491 पर दी जा सकती है जानकारी की जांच की जाएगी सही होने पर आपसे कांटेक्ट किया जाएगा

बूथ की जानकारी देने पर मिलेगा गिफ्ट इसी तरह अपने बूथ की जानकारी देने पर 50 आकर्षक उपहार भी जिला प्रशासन देगा सहायक नोडल अधिकारी (स्विप प्रोग्राम) संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान में शामिल होने के लिए बारकोड स्कैन करना होगा।

Leave a Reply