निर्माणाधीन सूने मकान में लगे नए नलो एवं बिजली फिटिंग वायर को चोरी करने वाले चोर गिरोह का कुठला पुलिस द्वारा पर्दाफाश : दो गिरफ्तार, सैकड़ों के नल और बिजली फिटिंग तार जप्त पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन ( भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन में कुठला पुलिस द्वारा कटनी शहर में निर्माणाधीन नये मकान में लगे नए नल और बिजली फिटिंग तार को चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। निरंजन प्यासी पिता स्वर्गीय छोटेलाल प्यासी उम्र करीब 85 वर्ष निवासी पन्ना मोड़ कटनी के द्वारा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई गई कि उनके द्वारा साईं कॉलोनी में नया मकान बनाया जा रहा है, निर्माणाधीन मकान का कार्य पूर्ण होने वाला है। दिनांक 25.02.2023 की रात्रि में निर्माणाधीन नए मकान में लगे हुए 14 नलों को एवं बिजली फिटिंग के तार को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। इसके साथ - साथ साईं कॉलोनी में इनके पड़ोस में रामशंकर दुबे जी के बन रहे निर्माणाधीन नए मकान में घर पर लगे नये नलों और बिजली फिटिंग तार की चोरी कर ली गई है। टी. आई. कुठला अरविंद जैन द्वारा उक्त रिपोर्ट पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एफ आई आर दर्ज की एवं प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह एवं प्रधान आरक्षक अजय सिंह यादव के साथ मिलकर अज्ञात चोरों की पतासाजी की गई । पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास के करीब एक दर्जन सीसीटीवी दोनों का अवलोकन किया एवं चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी रोहित ठाकुर पिता हरि सिंह ठाकुर उम्र करीब 21 साल निवासी कुठला बस्ती एवं आनंद वर्मन उर्फ मंगल बर्मन पिता रामस्वरूप वर्मन उम्र 25 साल निवासी गैसाबाद जिला दमोह वर्तमान निवासी कुठला बस्ती कटनी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ पर पुलिस को बताया कि वह दिन में कॉलोनी में घूम कर ऐसे मकान का सर्वे किया करते थे जो निर्माणाधीन हो और लगभग निर्माण कार्य पूर्ण होने को हो, ऐसे मकानों में रात्रि में घुसकर पेचकस और पाना की मदद से नवनिर्मित मकान में लगे हुए कीमती नलों को और बिजली फिटिंग के तारों को चोरी कर लिया करते । पकड़े गए आरोपियों से अब तक 24 नग महंगे नल बिजली फिटिंग का तार कुल कीमती ₹25000 का जप्त किया जा चुका है एवं शहर में ऐसे अन्य मकानों में हुई चोरी के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी चोरी एवं नकबजनी के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन ( भारतीय पुलिस सेवा ) ने चोर गिरोह के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत किया है।