कमलनाथ जी, पीड़ित जनता का ये समुद्र कोई नाटक नहीं है, उसका गुस्सा हैः शिवराजसिंह चौहान

शिवराज ने कमलनाथ को मंदसौर जाने पर मजबूर कर दिया

नसरुल्लागंज की सभा में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा-सरकार पर लगे आरोपों का जवाब चाहिए

                भोपाल। चारों तरफ जनता का समुद्र इकट्ठा है, देख लो कमलनाथ। ये कोई नाटक नहीं है, जनता का गुस्सा है। कमलनाथ के मंत्री परेशान हैं कि मैं जनता के बीच क्यों घूम रहा हूं। शिवराज मुख्यमंत्री हो न हो बहनों का भाई हमेशा रहेगा। प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता से दिल का रिश्ता बनाया है। जनता मेरी जिंदगी है और हर सांस जनता के लिए चलती है। मैं जीयूँगा और मरूँगा सिर्फ प्रदेश की जनता के लिए। यह बात पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को नसरूल्लागंज में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। पूर्व मुख्यमंत्री ने कमलनाथ सरकार पर 15 आरोप लगाये और स्थानीय तहसील कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन भी किया। 

Leave a Reply