भोपाल,
आम नागरिकों की समस्याओं के शत््-प्रतिशत निराकरण तथा शासकीय विभागों से संबंधित सेवाएं आमजन को सुगमता के साथ उपलब्ध कराने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण के प्रथम दिन नगर निगम भोपाल के 07 वार्डों में आयोजित शिविरों में 742 आवेदन प्राप्त हुए जिन पर कार्यवाही करते हुए 734 आवेदनों को निराकृत किया गया और 04 आवेदन लंबित हैं तथा 04 आवेदन अस्वीकृत किये गये। संभागायुक्त श्री मालसिंह भयडिया ने कलेक्टर श्री आशीष सिंह व निगम आयुक्त श्री के.वी.एस. चैधरी के साथ वार्ड क्रमांक 27 का निरीक्षण कर शिविर में मौजूद आवेदकों से संवाद किया और उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित भी किया। वार्ड क्रमांक 65 में आयोजित शिविर का निरीक्षण विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने स्थानीय पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ किया और शिविर में मौजूद अधिकारियों एवं आवेदकों से भी चर्चा की।
निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी के निर्देश पर अभियान के दूसरे दिन गुरूवार, 11 मई 2023 को जोन क्रमांक 07 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 33 स्थित संजीवनी क्लीनिक, जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 49 जनता क्वाटर स्थित मंगल भवन, जोन क्रमांक 09 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 38 के एकतापुरी स्थित वार्ड कार्यालय के समीप, जोन क्रमांक 11 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 39 के वार्ड कार्यालय के समीप, जोन क्रमांक 12 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 44 में सुभाष नगर स्थित जोन कार्यालय के समीप, जोन क्रमांक 13 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 52 के वार्ड कार्यालय के समीप, जोन क्रमांक 14 के वार्ड क्रमांक 56 के वार्ड कार्यालय के समीप तथा जोन क्रमांक 15 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 62 के वार्ड कार्यालय के समीप शिविर आयोजित किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के प्रथम दिन वार्ड क्रमांक 01 में आयोजित शिविर में 161 आवेदनों/शिकायतों का निराकरण किया गया जबकि वार्ड क्रमांक 08 में 193, वार्ड क्रमांक 12 में 94, वार्ड क्रमांक 27 में 30, वार्ड क्रमांक 46 में 61, वार्ड क्रमांक 26 में 79, वार्ड क्रमांक 65 में 116 आवेदनों/शिकायतों का निराकरण करते हुए कुल 734 आवेदनों को समुचित कार्यवाही करते हुए निराकृत किया गया जबकि वार्ड क्रमांक 01 में 04 प्रकरण लंबित तथा वार्ड क्रमांक 08 में 04 आवेदन अस्वीकृत किये गये।
