
गांधी जयंती पर सार्वजनिक मंच करेगा सफाई2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर सार्वजनिक विकास मंच द्वारा स्वच्छता-सफाई, पौधारोपण, बुजुर्ग एवं सफाईकर्मी का सम्मान…
2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर सार्वजनिक विकास मंच द्वारा स्वच्छता-सफाई, पौधारोपण, बुजुर्ग एवं सफाईकर्मी का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा तहसील कार्यालय से रामघाट पताैवापुरा में रोड के दोंनो अाेर बड़े पेड़ का रंगरोगन का कार्य दो दिन पूर्व से किया जाएगा। वहीं पॉलिथीन का उपयोग ना करने के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित किया जएगा। इसकाे लेकर अायाेजित बैठक में अंतरिम अध्यक्ष नन्हेलाल यादव, मांगीलाल सोलंकी, अशोक कुमार पलेरिया, एम एम सरसोदे, सार्वजनिक विकास मंच के पदाधिकारी राजेन्द्र गढ़वाल, मनीष गव्हाडे, जितेन्द्र प्रजापति, कमलेश प्रजापति, उपस्थित थे।