सड़कों पर कचरा फैलाने वाले गुमठी/ठेला संचालकों के विरूद्ध स्पाॅट फाईन की कार्यवाही सख्ती से करें निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी ने विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान दिये निर्देश

भोपाल,
निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी ने निर्देशित किया है कि सड़कों, फुटपाथों पर कचरा/गंदगी फैलाकर सफाई व्यवस्था में व्यावधान उत्पन्न करने वाले ठेले, गुमठी संचालकों के विरूद्ध सख्ती के साथ स्पाॅट फाईन की कार्यवाही की जाये और भविष्य में गंदगी न फैलाने एवं अपने शहर भोपाल को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने की समझाइश भी दें।
निगम आयुक्त ने शुक्रवार को प्रातः शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अरेरा हिल्स सहित अन्य क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों पर रखी गुमठियों, ठेलों के आसपास कचरा एवं गंदगी पाये जाने पर निगम आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की और सड़कों, फुटपाथों पर कचरा/गंदगी फैलाने वाले गुमठी व ठेला व्यवसायियों के विरूद्ध सख्ती के साथ स्पाॅट फाईन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही निर्देशित किया कि ऐसे व्यवसायियों को पालीथीन/सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने दें और भविष्य में गंदगी न फैलाने, निगम की साफ-सफाई हेतु संचालित गतिविधियों में सहयोग कर अपने शहर को स्वच्छता में नंबर 01 एवं प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की समझाइश भी दें।

Leave a Reply