घर-घर जाकर 15 मई तक किया जायेगा मतदाताओं के भौतिक सत्यापन का कार्य

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये आदेशानुसार निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-126 छिन्दवाड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केन्द्रों में 17 अप्रैल से प्रत्येक मतदान केन्द्र में नियुक्त बी.एल.ओ. के द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन का कार्य किया जा रहा है, जो कि 15 मई तक चलेगा । सत्यापन के दौरान जिन आवेदकों की एक अप्रैल 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो चुकी है ऐसे आवेदक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिये फार्म-6 के साथ आयु-निवास से संबंधित दस्तावेज संलग्न कर प्रस्तुत करेंगे तथा ऐसे आवेदक जिनकी एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होगी, ऐसे आवेदक भी फार्म-6 के माध्यम से नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिये आवेदक कर सकेंगे । मृत, शिफ्टेड, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से निरस्त कराने के लिये प्रारूप फार्म-7 भरा जायेगा तथा सत्यापन के दौरान मतदाता का नाम, पिता/पति का नाम, गृह संख्या, जन्मतिथि, उम्र, फोटो, अनुभाग आदि में त्रुटि होने पर प्रारूप फार्म-8 के माध्यम से संशोधन किया जायेगा । इस कार्य के लिये सभी मतदाताओं का सहयोग आवश्यक है ।
एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-126 छिन्दवाड़ा श्री अतुल सिंह ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि बी.एल.ओ. के द्वारा किये जा रहे मतदाताओं के सत्यापन कार्य में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें जिससे मतदाता सूची को शत-प्रतिशत शुध्द एवं त्रुटि रहित किया जा सके ।

,

Leave a Reply