घर पहुंच सम्मान मुहिम” के तहत किशन अनेजा सम्मानित



मुहिम के संयोजक महेश जोशी ने कहा- राष्ट्र और प्रदेश की उन्नति ही किशन अनेजा का ध्येय रहा

राजनैतिक एवं सामाजिक अनुभवी व्यक्तित्व के कृतित्व व योगदान को सहेजने की आवश्यकता है – डॉ. राजकुमार मालवीय


भोपाल। “घर पहुंच सम्मान मुहिम” की श्रृंखला में वरिष्ठ भाजपा नेता किशन अनेजा का सम्मान किया गया। इस मुहिम के संयोजक महेश जोशी ने बताया कि किशन अनेजा 80 वर्ष की आयु में आज भी सक्रिय हैं। उन्होंने जनसंघ से लेकर वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के स्वरूप को देखा है।

भाजपा के संघर्ष के दौर से सत्ता तक के सफर में उनका योगदान अविस्मरणीय है। जोशी एवं उनके साथियों ने शॉल, श्रीफल, पुष्प माला से किशन अनेजा का अभिनंदन किया। उन्हें पार्टी का गमछा पहनाकर उनके यहां पार्टी का झंडा भी लगाया गया। स्मृति स्वरूप उन्हें जासून का पौधा भेंट किया गया। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ. राजकुमार मालवीय ने कहा कि राजनैतिक एवं सामाजिक अनुभवी व्यक्तित्व के कृतित्व व योगदान को सहेजने की आवश्यकता है। मालवीय ने बताया कि इस मुहिम के तहत अब तक सात वरिष्ठों का उनके घर जाकर सम्मान किया जा चुका है। जिनमें मोतीलाल चौखे, भागचंद जैन, शरद माहुरकर, भरत चतुर्वेदी, उषा चतुर्वेदी, नर्मदा प्रसाद (गरीबदास) एवं किशन अनेजा शामिल है। माता मंदिर निवासी किशन अनेजा ने भावुक होते हुए बताया कि इस तरह की मुहिम से गली-मोहल्ले एवं आसपास के रहवासियों, पड़ोसियों को मालूम पड़ता है कि राष्ट्र निर्माण में हम जैसे कई कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने इस मुहिम की काफी सराहना की और महेश जोशी की इस कार्य के लिए प्रशंसा भी की। इस अवसर पर मुहिम के संयोजक महेश जोशी, भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ. राजकुमार मालवीय, डॉ. सुनील राय, चंद्रभान कामले, प्रवीण उपाध्याय, प्रमोद पोलघंटरवार, अशोक जैन, हरीश शर्मा, कैलाश गुप्ता, दिलीप भाई, शंकर भाई, राकेश नागेश, शिवम जोशी, सनी मालवीय, अजय अग्रवाल एवं भाजपा कार्यकर्ताबंधु उपस्थित रहे।

About Yogita Ahirwar Bhopal

View all posts by Yogita Ahirwar Bhopal →

Leave a Reply