अज्ञात बदमाशों ने एसआरएम केबल नेटवर्क के संचालक युवराज सिंह चौहान को गोली मार कर की हत्या

रवि सूर्यवंशी विशेष संवाददाता

मंदसौर। अज्ञात बदमाशों ने एसआरएम केबल नेटवर्क के संचालक युवराज सिंह चौहान को गोली मार दी जिससे मोके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे ।घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया ।उधर घटना के बाद तत्काल चौहान ऑटो में डाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


जानकारी के अनुसार करीब साढ़े 11 बजे युवराज सिंह चौहान गीता भवन के निकट एक चाय की होटल पर खड़े थे उसी समय बाइक पर सवार होकर आये बदमाशों ने गोली मार दी। बताया जाता है कि बदमाशों ने तीन गोली मारी जिससे चौहान की मौत हो गई।

Leave a Reply