
गोविन्द दुबे संवाददाता
उदयपुरा/सीएम राइज स्कूल में थाना प्रभारी एमएल भाटी, एसआई बीएम साहू, नारायण भार्गव, राजेंद्र यादव ने छात्र-छात्राओं को सायबर सुरक्षा और धोखाधड़ी से बचने के लिए टिप्स दिए।थाना प्रभारी श्री भाटी ने कहा कि बच्चों को मोबाइल का उपयोग सावधानीपूर्वक करना चाहिए।
मोबाइल में आई हुई ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें और मोबाइल में एलाऊ शब्द पर भी कभी क्लिक न करें। मां-बाप के मोबाइल का उपयोग सावधानी पूर्वक करें ।
इस अवसर पर एसआई बीएम साहू ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों को सावधानीपूर्वक मोबाइल का उपयोग करना चाहिए। कुछ लोग ओटीपी के बहाने बैंक के खाते खाली कर देते हैं। नारायण भार्गव ने कहा कि वर्तमान में ब्लूटूथ के माध्यम से भी कई साइबर क्राइम हो रहे हैं।इनसे बचाव का एकमात्र तरीका यह है कि अपना ब्लूटूथ उपयोग के समय ही चालू रखें। इस अवसर पर बीईओ एसपी मिश्रा और प्राचार्य नरहरि तिवारी मौजूद रहे।