ग्राम पंचायत और वार्डों में देख सकते हैं लाड़ली बहना योजना में प्राप्त आवेदनों की अंतिम सूची

गोविन्द दुबे संवाददाता रायसेन

🔹 ग्राम पंचायत और वार्डो में देख सकते हैं लाड़ली बहना योजना में प्राप्त आवेदनों की अनंतिम सूची
🔹 15 मई तक ऑनलाईन दर्ज की जा सकती है आपत्तियां, 30 मई तक होगा निराकरण
🔹 कलेक्टर श्री दुबे ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

प्रदेश की गरीब एवं मध्यम परिवार की महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत 30 अप्रैल तक रायसेन जिले में दो लाख 43 हजार 608 बहनों के ऑनलाईन आवेदन भरे गए हैं। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि अब इन आवेदनों की अनंतिम सूची सभी ग्राम पंचायत एवं वार्डो में चस्पा की जा रही है। यह सूची सुगमता से दृश्यता वाले स्थल पर चस्पा की जाए, जिससे कि सभी यह सूची देख सके।

👉 कलेक्टर श्री दुबे ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी सहित सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार अनंतिम सूची में उल्लेखित महिलाओं की पात्रता संबंधी आपत्तियाँ 1 मई से 15 मई तक योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की जा सकेंगी। पात्रता-अपात्रता संबंधी निर्देशों के साथ ही आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। निर्धारित अवधि तक दर्ज आपत्तियों का निराकरण 16 मई से 30 मई तक जांच कर किया जाएगा। सभी अधिकारी यह कार्य पूरी गंभीरता और लगन से करें।

👉 बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आपत्ति दर्ज करने संबंधी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि आपत्ति करने के लिये योजना के पोर्टल cmladlibahnampgovin पर ‘आपत्ति दर्ज करें लिंक पर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप आपत्तिकर्ता को अपना पंजीयन कर नाम एवं मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद ‘आपत्ति करें’ बटन पर क्लिक कर जिस भी क्षेत्र की जिस विशेष महिला की पात्रता एवं अनंतिम चयन को लेकर आपत्ति है उसके नाम पर क्लिक कर आपत्ति दर्ज कराना होगी।

👉 आपत्तिकर्ता द्वारा किसी भी महिला की पात्रता संबंधी आपत्ति करते समय आपत्ति के संबंध में आवश्यक दस्तावेज होना आवश्यक है। आपत्तिकर्ता पोर्टल पर दर्ज आपत्ति की पावती भी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। पोर्टल पर निर्धारित समय-सीमा में दर्ज आपत्तियों पर योजना गठित आपत्ति निराकरण समिति 16 मई से 30 मई तक जाँच कर निराकरण किया जायेगा। पोर्टल पर निर्धारित समय-सीमा के बाद निराकरण की स्थिति का विवरण देखा जा सकता है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही वीसी के माध्यम से अनुभागों से एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

👉 कैम्प लगाकर तथा डोर टू डोर जाकर भरे गए ऑनलाईन आवेदन

प्रदेश की गरीब एवं मध्यम परिवार की महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले में दो लाख 43 हजार 608 बहनों के ऑनलाईन आवेदन भरे गए हैं। जिले में लाड़ली बहना योजना की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशन में दीवार लेखन, मुनादी, घर-घर सम्पर्क सहित विभिन्न माध्यमों से योजना का प्रचार-प्रसार किया गया। अधिकारियों द्वारा भी भ्रमण कर कैम्पों का निरीक्षण किया गया तथा नागरिकों से संवाद कर योजना की जानकारी दी गई। जिले में नगरों से लेकर दूरस्थ ग्रामों में भी लाड़ली बहना योजना अंतर्गत कैम्प लगाकर और डोर टू डोर जाकर महिलाओं की समग्र आईडी की ईकेवायसी की गई तथा ऑनलाईन आवेदन भरे गए।

About govindprasaddubey

View all posts by govindprasaddubey →

Leave a Reply