गोविन्द दुबे संवाददाता
युवा ब्राह्मण महापरिषद भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव धर्मसभा में विशिष्ठ अतिथियों के रूप में समाजसेवा में अपनी प्रदेश स्तर पर पहचान बनाने वाले मुकेश बसेड़िया ने अपने उदबोधन में युवा पीढ़ी को नशा , मांसाहार आदि से दूर रहने का संकल्प दिलाकर सामाजिक समरसता की अपील की
उल्लेखनीय है कि गाडरवारा निवासी मुकेश बसेड़िया दुर्गम बनांचल क्षेत्रो में स्वयं के खर्चे पर विगत 21 वर्षों से निराश्रित वृद्ध जनो की सेवा के साथ साथ बेटियों की शिक्षा , विवाह आदि कार्य कर रहे है
कोरोना काल मे रास्ता विहीन पहाड़ी बनांचल के 129 ग्रामो में घोड़ो, मोटरसाइकिल व पैदल जाकर राशन,वस्त्र , दवाइया, आदि प्रदान की ,बनांचल सेवा संपूर्ण प्रदेश में चर्चा का विषय बनी
सतत् बेटीयों के सम्मान , शिक्षा, विवाह , निराश्रित असहाय लोगो की मदद करना सर्द रात्रियों में कंबल ,मच्छरदानी ,पठन, पाठन लेखन सामाग्री वितरण करना उनके स्वभाव में शामिल है
इस अवसर पर युवा ब्राह्मण महापरिषद के समस्त पदाधिकारियों एवं टीम ने बसेड़िया जी को शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
