
गोविन्द दुबे 9893802968
रायसेन/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर Collector Raisen ने सभी जिला अधिकारियों को आगामी तीन माह में उनके कार्यालय में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण जिला पेंशन अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही कर्मचारियों के समय वेतनमान और एरियर्स संबंधी लंबित प्रकरणों का भी निराकरण कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में आयुष्मान भारत निरामयम योजना की समीक्षा करते हुए जिले के सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमएचओ सहित संबंधित अधिकारियों को दिए गए। मिलावट से मुक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए द्वारा सीएमएचओ तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को दुकानों की नियमित जॉच कर खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर परीक्षण कराने के निर्देश दिए।