
सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट 8871288482
इछावर नगर की सुख शांति के लिए बाबा श्याम से पर्वतारोही मेघा परमार ने की कामना



सीहोर , इछावर । बुधवार शाम को इछावर नगर के आजाद चौक पर पर्वतारोही मेघा परमार के द्वारा भव्य श्याम संकीर्तन का आयोजन कराया गया जिसमें हजारों की संख्या में इछावर नगरवासी एवं ग्रामीणजन उपस्थित हुए । भजन गायक सचिन चेतन गुप्ता एवं भोपाल से भजन गायिका माधुरी निखाड़े ने अपने भजनों की प्रस्तुति से जनता को खूब भक्ति भाव में लीन किया ।



बाबा श्याम के भजनों पर पूरे नगर में श्रद्धालु झूम उठे । बाबा श्याम का संकीर्तन शाम 7:30 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 1:00 बजे तक चला पर्वतारोही मेघा परमार ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त कर इछावर क्षेत्र के विकाश और क्षेत्रवासियो के मंगलमय जीवन के लिए बाबा से प्राथना और कहा अगले वर्ष पुनः बाबा श्याम जी की इक्षा कृपा से आजाद चोक पर बाबा श्याम का संकीर्तन आयोजित करेंगी ।



कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष बलबीर सिंह तोमर, जिला पंचायत सदस्य राजू राजपूत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभय मेहता पूर्व मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष, कांग्रेस नेता रामनारायण परमार चाचा, बलवान सिंह ठाकुर कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अनार सिंह ठाकुर, राजेश परमार पूर्व सरपंच, पूर्व पार्षद कमल सेन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संतोष गुप्ता, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, बाबूलाल पटेल, अजय ठाकुर सहित सभी देव तुल्य कार्यकर्ता एवं सम्माननीय क्षेत्रवासी उपस्थित रहे । साथ ही पुलिस भी मुस्तेदी से मौजूद रहीं ।