पटाखा दुकान में लगी आग से 1 आदमी की जिंदा जलकर मौत

संवाददाता कृष्ण भान यादव
अभी कैंट की घटना को लोग भूले भी नहीं थे कि आरोन के पुराना बस स्टैंड के पास एक दुकान में भरे पटाखों में आग लगने से उसमें एक व्यक्ति जिंदा जलकर मर गया। और समीप की दुकान में भी आग लग गई।
आरोन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराना बस स्टैंड के पास पवन शर्मा की दुकान में पटाखे रखे हुए थे। उस दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी आग को बुझाने के लिए पवन शर्मा बाहर जनता के लोगों के मना करने के बाद भी अंदर घुसा लेकिन वापस बाहर नहीं निकल सका और जिंदा जलकर मर गया। टीआई चौहान के अनुसार मृतक का नाम पवन शर्मा पुत्र मुन्नालाल शर्मा निवासी पुराना बस स्टैंड आरोन बताया जाता है। श्री चौहान ने बताया कि इस दुकान में पूर्व में भी पटाखा चेक किए थे तब नहीं मिले थे। लेकिन चोरी छुपे इन लोगों ने पटाखे लाकर रखें। और समीप की दुकान भी इन पटाखों की आग से जल गई। इस दुकान पर पटाखे रखने का लाइसेंस था, या नहीं यह बाद में चेक किया जाएगा।

,

About कृष्ण भान सिंह यादव गुना

Midai
View all posts by कृष्ण भान सिंह यादव गुना →

Leave a Reply