संवाददाता कृष्ण भान यादव
गुना/कैंट थाना अंतर्गत धागा फैक्ट्री के सामने बस और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
को मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 9:00 बजे बालाजी उर्फ रघुवंशी बस अशोकनगर से गुना आ रही थी तभी पगारा फैक्ट्री के सामने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारी जिसमें मोटरसाइकिल सवार बस के नीचे आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। एक्सीडेंट उस समय हुआ जब मृतक पगारा फैक्ट्री में काम करने के लिए मोटरसाइकिल से अंदर जा रहा था तभी सामने से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मारी, जिसमें अजय पाल यादव पुत्र रतिभान यादव निवासी हैदरगढी देहात थाना अशोकनगर की बस के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई।
