भागवत कथा का श्रवण करने से मिलती है पापों से मुक्ति आचार्य विनय शास्त्री जी

भागवत कथा का श्रवण करने से मिलती है पापों से मुक्ति आचार्य विनय शास्त्री जी

ग्वालियर –। गोविंद आश्रम चिटनिस की गोठ रॉक्सी टॉकीज लश्कर ग्वालियर में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिवस पर आचार्य विनय कृष्ण शास्त्री जी ने भक्तों को कथा श्रवण कराते हुए कहा कि श्रीमद भागवत कथा का सुनने से हमें पापों से मुक्ति मिलती है व मन को शांति मिलती हैं आचार्य जी ने कथा में भगवान के बाल रूप का वर्णन कर कथा का महत्व बताया गोविंद आश्रम मैं भक्तों के द्वारा झूम झूम कर गाते नाचते हुए कथा का श्रवण किया गोविंद आश्रम के गुरुदेव के द्वारा बताया गया कि श्रीमद भागवत कथा के दौरान होली उत्सव का भी कार्यक्रम किया जाएगा श्रीमद् भागवत कथा के समापन के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा उन्होंने सभी भक्तों से विशेष आग्रह किया है कि वह कथा में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें

,

About अनिरुद्ध त्रिपाठी ग्वालियर

View all posts by अनिरुद्ध त्रिपाठी ग्वालियर →

Leave a Reply