पुष्पेंद्र किरार की खास रिपोर्ट




ग्वालियर :- वार्ड क्रमांक 21 भाजपा कार्यकर्ता बृजेश श्रीवास्तव जनसंपर्क निरंतर जारी है इसी क्रम में सोमवार को हनुमान नगर , पुरुषोत्तम बिहार व नारायण विहार में जनसंपर्क किया बृजेश श्रीवास के स्वागत में भारी जनसैलाब उत्साह से भरपूर कई जगह है भाजपा प्रत्याशी बृजेश श्रीवास्तव जगह जोरदार स्वागत किए गए जनसंपर्क के दौरान लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं क्षेत्र के लोगों ने जनता के साथ मिलकर बृजेश श्रीवास को वार्ड क्रमांक 21 से भाजपा प्रत्याशी को पार्षद बनाने का पूरा मन बना लिया है लेकिन समय ही बताएगा कि आखिर गेंद किस पाले में बैठती है भाजपा प्रत्याशी बृजेश श्रीवास ने मीडिया को बताया कि क्षेत्र की जनता का मेरे प्रति काफी स्नेह है और पार्षद बनने के बाद मैं क्षेत्र की जनता की हर संभव समस्या के निराकरण के लिए वचनबद्ध हूं वहीं क्षेत्र के नागरिक कुलदीप चौहान, महेंद्र किरार ,सुनील भदोरिया, कृष्ण बहादुर भदोरिया (पप्पू) , सोनू भदोरिया , रामनरेश किरार, संजय किरार , खलक सिंह किरार, दीवान किरार, शम्भू किरार , रजत श्रीवास्तव आदि ने जमकर अपने प्रत्याशी का कई जगह स्वागत किया ।