बेजुबान पक्षीयो को प्यास बुझाने के लिए अपने आसपास पानी के परिंडे लगाओ।

बेजुबान पक्षीयो को प्यास बुझाने के लिए अपने आसपास पानी के परिंडे लगाओ।

आज एक समझदारी भरा कदम उठाओ,

मुरैना -हम तो मनुष्य हैं, पानी का इंतजाम कैसे भी कर लेंगे। लेकिन बेजुबान पक्षी प्यास बुझाने के लिए किससे कहेंगे। वे तो हमारे पर ही आश्रित हैं पक्षी तपती धूप में हीट स्ट्रोक के कारण लगातार पक्षियोँ की मौत हो रही है। पक्षियों की चहचहाहट बरकरार रहे इसलिये छतों पर, आंगन और बगीचे में सकोरे रखिए…। गर्मी के मौसम में उन्हें दाना-पानी रखने के लिए दांगी बाबा की कृपा से राजू कंस्ट्रक्शन बानमोर के संस्थापक नाथूराम सुसेरा वाले के नेतृत्व में विलुप्त होती गौरैया पंक्षी के संरक्षण हेतु सामाजिक कार्यकर्ता हरिओम राजपूत द्वारा पक्षियों के दाना पानी के लिए “#एक सकोरा#पंक्षियों के नाम “अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 200 सकोरे रखने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही जनजागरूकता फैलाने #निशुल्क सकोरे वितरित किये जा रहे हैं जिसके माध्यम से पक्षियों के लिए दाना पानी रखने और लोगों को प्रेरित करने के लिए इस अभियान के भागेदारी कार्यकर्ता – भूपेंद्र किरार ,आशीष किरार ,बंटी किरार कल्लू गुर्जर गौसेवक बानमोर ,दीपक श्रीवास नेता भाई गौसेवक बानमोर मनीष राठौर समाजसेवक आदि जागरुक कार्यकर्ता ने सहभागिता से कार्य किया।।

,

About अनिरुद्ध त्रिपाठी ग्वालियर

View all posts by अनिरुद्ध त्रिपाठी ग्वालियर →

Leave a Reply