जिला उभयलिंगी कल्याण बोर्ड का गठन
भंडारी एवं राठौर सदस्य मनोनीत

जिला उभयलिंगी कल्याण बोर्ड का गठन
भंडारी एवं राठौर सदस्य मनोनीत


झाबुआ जिला कलेक्टर एवं जिला उभयलिंगी कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष सु श्री तन्वी हुड़्डा ने जिला उभयलिंगी कल्याण बोर्ड का गठन किया जिसमें नगर के वरिष्ठ समाज सेवी यशवंत भंडारी एवं नीरज सिंह राठौर को बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया
प्राप्त जानकारी अनुसार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी मध्य प्रदेश राजपत्र (असाधारण )दिनांक 18/11/2021के 10(9)ख के अंतर्गत म. प्र. शासन द्वारा संचालित योजनाओं में उभयलिंगी व्यक्तियों की सहभागिता सु निश्चित करने /मानिटरिंग हेतु जिला स्तररीय उभयलिंगी कल्याण बोर्ड के गठन में समाज सेवी सदस्यों के रूप में परेंट्स सोसाइटी फॉर द वेळ फेयर परसन विथ डिसएबिलिटीज के जिलाध्यक्ष यशवंत भंडारी एवं सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर को मनोनीत किया
शासन द्वारा उभयलिंगी व्यक्तियों के कल्याण के लिए बनाई गईं विभिन्न योजनाओ के क्रियावयन के साथ मानीटर्निंग के लिए गठित इस समिति में जिले के सभी महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुखों को भी सदस्य बनाया गया वहीं
उभयलिंगी पक्ष के प्रतिनिधि नसीम जान, रमिला जान, आलिया जान एवं रिटा जान को भी समिति का सदस्य मनोनीत किया, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन इस समिति के सचिव नियुक्त किये गए श्री भंडारी एवं श्री राठौर को बोर्ड के सदस्य मनोनीत होने पर समाजिक महासंघ, रोटरी क्लब के साथ झाबुआ की अनेक सामाजिक, साहित्यिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारीयों ने बधाई दी

,

About अनिरुद्ध त्रिपाठी ग्वालियर

View all posts by अनिरुद्ध त्रिपाठी ग्वालियर →

Leave a Reply