अंशय बड़गुर्जर आष्टा :- हकीमपुरा के ग्रामीणों को परेशासनियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क नहीं होने के कारण गाँव में एम्बुलेंश सहित अन्य आपातकालीन वाहन गांव में नहीं पहुंच पा रहे है। ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधीश और जिला पंचायत सीईओ के नाम ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों ने हकीमपुर से चंदनपुर तक सड़क निर्माण कराने की मांग जिला प्रशासन से की है। ग्रामीणों ने बताया की हकीमपुरा ग्राम पंचायत फूडरा जनपद पंचायत आष्टा के तहत आना है। हकीमपुर से चंदनपुर तक कच्चा रास्ता है बना हुआ है। गांव में 30 से अधिक परिवार निवासरत है। सड़क नहीं होने से ग्राम वासियों को आवागमन में रोज परेशानी होती है। कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हो जाए तो गांव में एम्बुलेंश पहुंचना भी मुश्किल होता है। मांग करने वालो में ज्ञान सिंह, मामू खा, महबूब खान, इरफान, अकबर, मकसूद, शकील, मांगीलाल, मेहर खान, चांद खान, सकिम सद्दाम आदि ने जिला प्रशासन से जनहित में सड़क निर्माण कराने की मांग की है।
पत्रकार अंशय बड़गुर्जर के साथ कैमरामेन राजा ठाकुर।
ख़बरों एवं विज्ञापनो के लिए संपर्क करें।
मो. 7440953729, 81036 75337
स्कूल, कोचिंग, कॉलेज, निजी संस्था, बर्थडे, अन्निवेरसरी, मकान, दुकान, आदि के विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
नव वर्ष पर विज्ञापनों पर भारी छूट