मुख्यालय परसवाङा के बिजाटोला से ग्राम कनई तक 5 करोङ 53 लाख की लागत से बनाई जाने वाली तकरीबन 9 किमी कि सङक

उल्लेखनीय है कि तहसील मुख्यालय परसवाङा के ग्राम बीजाटोला से लेकर ग्राम चन्दना कनई तक की कुछ कम 9 किमी की, जो करोङो की राशि खर्च कर अच्छी-खासी सङक को उखाड़ कर उसके उपर चौङीकरण का हवाला देकर बनाया गया है 2 महिने मे ही जगह जगह से उखङ चुकी है ! सङक निर्माण मे गुणवत्ताहीन सामग्री व अनियमितता की लिखित शिकायत परसवाङा निवासी राजू जयसवाल ने महाप्रबंधक ग्रामीण सङक विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन ईकाई बालाघाट एवं मेरी सङक एप पर की है !

महिने भर मे ही उखङ गई थी करोङो की सङक:-
ग्राम परसवाङा के बीजाटोला से लेकर ग्राम चन्दना कनई तक जिस सङक का निर्माण मध्यप्रदेश शासन के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वित्त पोषित, प्रधानमंत्री ग्राम सङक योजना अन्तर्गत 5 करोङ 53 लाख रूपये की राशि खर्च कर

क्रियान्वयन एजेंसी महाप्रबंधक ग्रामीण सङक विकास प्राधिकरण  परियोजना क्रियान्वयन ईकाई बालाघाट द्वारा बनावाई जा रही है ! सङक का निर्माण इस तरह से किया गया है कि दो महिने मे ही सङकजगह जगह से उखङ चुकी है जो ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय है ! वही इतनी बङी राशि से इस तरह के घटिया निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्रवासीयो मे भारी आक्रोश है !

उखङे हुये सङक पर फिर की गई  मरम्मत:- ग्रामीणो का कहना है कि करोना काल मे इसी वर्ष जून जुलाई मे ग्राम बीजाटोला से ग्राम चन्दना कनई तक जिस सङक का निर्माण किया जा रहा है वह सङक केवल महिने भर मे ही जगह जगह से दरारें आने व उखङने लगी थी ! सङकके उखङने की खबर जब निर्माण एजेंसी के ठेकेदार को लगी तो निर्माण एजेंसी द्वारा उक्त उखङी हुई सङक पर लीपा-पोती करते हुये फिर से डामर लगाकर मात्र औपचारिकताओं मे सुधारे जाने का प्रयास किया गया है जो

Leave a Reply