
DG News रिपोर्टर अभिषेक पाण्डेय
बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अंतर्गत नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सराय खास जो डॉ मुकेश सिंह व चीफ फार्मासिस्ट आयुष बृजेश कुमार श्रीवास्तव के सहारे संचालित हो रहा है।आस-पास के क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि अस्पताल में हर दिन डॉक्टर मुकेश सिंह व चीफ फार्मासिस्ट बृजेश कुमार श्रीवास्तव ही मरीजों का इलाज करते हैं।अस्पताल में तैनात अन्य कोई स्टाफ उपलब्ध नहीं रहता है।

जब इसकी हकीकत जानने के लिए मीडिया की टीम ने जब अस्पताल का दौरा किया तो वहां पर डॉ0 मुकेश सिंह और फार्मासिस्ट(आयुष) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ही पाए गए।पूछे जाने पर पता चला कि अस्पताल में 6 स्टाफ कार्यरत है ,मगर दिन के करीब 12:00 बजे के आसपास अस्पताल में डॉ मुकेश सिंह व फार्मासिस्ट(आयुष) बृजेश कुमार श्रीवास्तव व स्वीपर अनिल कुमार ही मौजूद पाए गए।अस्पताल में दवा के लिए आए हुए मरीजों ने बताया कि अस्पताल में कार्यरत वार्डबॉय रमेश चंद्र दवा के लिए आए हुए लोगों से बदसलूकी करता है।और अक्सर अस्पताल से गायब रहता है।जब इस की जानकारी की गयी तो मालूम चला कि रमेश चंद्र छुट्टी पर है और सीएल ले रखा है।उपस्थिति पंजिका को देखा गया तो रमेश चंद्र ने अपने हाथ से ही रजिस्टर में सीएल भर रखा था।अस्पताल में कार्यरत आया शकुंतला भी उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बनाकर अस्पताल से गायब मिली।वहीं उक्त प्रकरण को लेकर जब प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मंशालाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।