उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव व महापौर श्रीमती मालती राय ने सरोजनी नायडू महाविद्यालय में माँ सरस्वती की  प्रतिमा का किया अनावरण

भोपाल,
उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव व महापौर श्रीमती मालती राय ने राजधानी के प्रतिष्ठित शासकीय सरोजनी नायडू कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में माँ सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण किया साथ ही सरोजनी नायडू गैलेरी का फीता काटकर लोकार्पण भी किया।
शिवाजी नगर स्थित शासकीय सरोजनी नायडू कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ.यादव एवं महापौर श्रीमती राय ने इनक्यूबेशन सेंटर व प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या सुश्री शेलबाला बघेल सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक, जनभागीदारी समिति के सदस्य व छात्राएं मौजूद थी।

Leave a Reply