छात्रावास में मुहैया करवाई जाए सुविधाएं :

विशेष सम्वादाता:- अनीता डुम्रे, भोपाल

समस्याओं को लेकर कार्यवाहक प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते ABVP कार्यकर्ता

#छात्रा_के_सम्मान_में
#ABVP_मैदान_में
जुलवानिया थाना क्षेत्र की छात्रा के साथ हुई घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बड़वानी द्वारा आज पीजी कॉलेज से रैली के रूप में जाकर कारंजा चौक बड़वानी में प्रदर्शन कर ज्ञापन सोंप कर उच्चस्तरीय जांच एवं आरोपियों की कठोरतम सजा दिलवाने की माँग की छात्रा को आरोपी जबरजस्ती अपरहण कर राजपूर से ले गया उसके साथ ज्यादती एवं मारपीट की एवं उसके हाथ पैर मुह कपड़े से बांध कर बेहोशी की हालत में फेंक गए थे एवं साथ ही मांग की कि ऐसे घटिया अपराध करने वाले किसी भी अपराधी को कतई माफ न किया जाए उसे कडी से कडी सजा दी जाए ।

विधार्थी परिषद ऐसी किसी भी घटना की कडी निन्दा करती है व सदैव करती रहेगी आगे भी विधार्थी परिषद मासूमों को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाती रहेगी अगर इसके लिए विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ को सडकों पर भी उतरना पडा तो परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता सदैव तैयार है ।

🚩🚩नारी के सम्मान में
विधार्थी परिषद मैदान में🚩🚩

#🚩जाति से ना धर्म से
हम लडते हैं कुकर्म से ।🚩

प्रितमराज बड़ोले
विभाग सहसंयोजक
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बड़वानी
सम्पर्क सूत्र- ८०८५१२५२१२

, ,

Leave a Reply