महिदपुर के गांव चिबडी में मंदिर में विराजे राधा कृष्ण, शिव परिवार और हनुमान

DGNEWS2

पांच दिवसीय पंच कुंडीय रूद्र महायज्ञ की पुर्णाहुति भी संपन्न हुई

एंकर : महिदपुर तहसील के गांव चिबडी में ग्रामीणों द्वारा पंच कुंडीय रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसकी पूर्णाहुति के साथ ही भगवान राधा कृष्ण, शिव परिवार और हनुमान की मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई। इस दौरान गांव में चल समारोह निकाला गया। जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। ग्रामीणों द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया।

विओ : महिदपुर तहसील के विभिन्न गांवों में धार्मिक आयोजन किए जा रहे है। ऐसे में तहसील के गांव चिबडी में पंच कुंडीय रूद्र महायज्ञ का आयोजन ग्रामीणों ने किया। पांच दिनों से चल रहे महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई। जिसके बाद गांव में चल समारोह निकाला गया। श्रद्धालु नाचे गाते चल समारोह में शामिल हुए। जिसके बाद पंडे पुजारियों ने मंदिर में विधि विधान से भगवान राधा कृष्ण, शिव परिवार और हनुमान की मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। साथ ही विशेष रूप से श्रंगार किया गया। महाआरती के बाद ग्रामीणों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने प्रसादी ग्रहण की।

बाईट : कृष्णा शर्मा, पंडित, गांच चिबडी
महिदपुर से उज्जैन जिला ब्यूरो डी जी न्यूज संवाददाता राज कछवाय की खास खबर

, ,

Leave a Reply