सीतापुर / वर्तमान समय सूर्य देवता ने प्रचंड रूप धारण कर है । पारा 42 के पार हो गया है । प्रचंड गर्मी से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है । प्यास से ब्याकुल पसु , पक्षी पानी देखते ही गोता लगाते दिखाई दे रहे है । सड़कों पर दोपहर के समय सन्नाटा दिखाई दे रहा है । आवस्यक कार्यों से निकलने वाले लोग लू के थपेड़ों से बचते नजर आ रहे है । तापमान बढने से पंखे, कूलर भी जवाब देने लगे है । मई मांह का अन्तिम पखवारा चल रहा है । गर्मी पूरे शबाब पर पहुंच गयी है । आज बुधवार को सूर्य देवता ने अपना उग्र रूप दिखाया तो सभी ने गर्मी से हायतौबा कर ली । सुबह से ही तेज धूप निकली और गर्म हवाएं चलने से लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित रही । सुबह नौ बजे से बाजार तो खुल गये थे । लेकिन ग्यारह बजे के बाद बाजार में सन्नाटा पसर गया । जरूरी वस्तुओं की खरीददारी के लिए निकलने वाले लोग अपने आपको अंगौछे व अन्य कपड़ों से ढके धूप से बचते नजर आ रहे थे । उधर भीषण गर्मी के बीच अघोषित विद्युत कटौती से भी लोग परेशान चल रहे हैं । विद्युत आपूर्ति न होने से रात को सोना भी दूभर हो रहा है । ठंडे पानी के लिए लोग फ्रिज को छोड़ बर्फ पर आश्रित हो रहे है । बर्फ की बढती मांग ने बर्फ व्यवसायियों की लाटरी खोल दी है । गर्मी को लेकर नन्हे-मुन्हे नौनिहालों और जवानों को भी उल्टी, पेट दर्द, पेचिस आदि की शिकायतें अत्यधिक हो रही है ।
यूपी के सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।